21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसंतपुर में जालसाजी से बना पंच

लकड़ी नवीगंज. बसंतपुर प्रखंड के सरेया श्रीकांत ग्रामकचहरी के पंच के लिए अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित पद पर एक दीगर व्यक्ति ने फर्जीवाड़ा कर न केवल अपना नामांकन दाखिल किया. बल्कि उसे निर्विरोध निर्वाचित भी घोषित कर दिया है. हालांकि आरटीआइ के तहत दिये गये आवेदन पर प्रखंड प्रशासन उक्त निर्वाचन को रद्द होना […]

लकड़ी नवीगंज. बसंतपुर प्रखंड के सरेया श्रीकांत ग्रामकचहरी के पंच के लिए अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित पद पर एक दीगर व्यक्ति ने फर्जीवाड़ा कर न केवल अपना नामांकन दाखिल किया. बल्कि उसे निर्विरोध निर्वाचित भी घोषित कर दिया है. हालांकि आरटीआइ के तहत दिये गये आवेदन पर प्रखंड प्रशासन उक्त निर्वाचन को रद्द होना बता कर मामले को दबाने का प्रयास कर रहा है.
सरेया श्रीकांत पंचायत की ग्राम कचहरी के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या पांच अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. बिहार पंचायत निर्वाचन नियमावली, 2006 के नियम 83 के अनुसरण में निर्वाचन परिणाम के प्रकाशन में इस सीट से जटूल रावत को निर्वाचित बताया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जदुल रावत यादव जाति के हैं, जिन्होंने अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र दाखिल कर लिया और अवैध रूप से निर्वाचित हो गये हैं.
ऐसी स्थिति में घोर प्रशासनिक लापरवाही या मिलीभगत की भी आशंका जतायी जा रही है. सवाल यह है कि जदूल रावत जब अहीर जाति के हैं, तो उसे अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र कैसे निर्गत कर दिया गया. अगर जदूल रावत ने फर्जी जाति प्रमाणपत्र लगाया, तो निर्वाची पदाधिकारी ने उसकी पहचान क्यों नहीं की.
सूत्र बताते हैं कि इस सीट से एक अन्य अनरक्षित कोटि के व्यक्ति ने नामांकन किया था. इनका नामांकन अयोग्य पाते हुए रद्द कर दिया गया. परंतु, जटूल रावत आरक्षित सीट पर निर्वाचित होने के मंसूबे में कामयाब रहे. आरटीआइ कार्यकर्ता त्रिभुवन राम ने मामले का उद्भेदन करने के उद्देश्य से जब पूरी जानकारी मांगी है, तो प्रखंड प्रशासन हरकत में आया है.
बीडीओ किशोर कुमार का कहना है कि जदूल रावत का निर्वाचन रद्द कर दिया गया है और उक्त सीट अभी रिक्त है. बहरहाल, यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग पूरे प्रकरण की जांच कर फर्जीवाड़े में संलिप्त लोगों की पहचान कर सभी दोषियों पर कठोर कार्रवाई की आवश्यकता बता रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें