वार्ड नंबर एक श्रीनगर-लखरांव मुहल्ला कभी हुआ करता था गांव
सीवान : सात हजार आबादी वाले श्रीनगर-लखरांव मुहल्ले के विस्तार होने के साथ ही यहां अयोध्यापुरी नयी कॉलोनी के रूप में विकसित हुई है. अधिकांश नगर क्षेत्र के बाहरी इलाके से आये लोगों ने अपना पिछले 10 वर्षों में रिहायशी मकानों का निर्माण कराया. लेकिन, इसके साथ ही सड़क व जलनिकासी के लिए नालियों का निर्माण नहीं होने से अब हालात नारकीय बन गये हैं. चंद महीनों को छोड़ अधिकांश समय लोगों को जलजमाव का सामना करना पड़ता है.
नालों व घरों का गंदा पानी सड़क पर फैले होने के चलते लोगों को नाक पर रूमाल रख कर गुजरना पड़ता है. इससे निजात के लिए लोगों की मांग के बाद भी कोई पहल नहीं होने से समस्या बरकरार रहने की चिंता लोगों को सता रही है. इतना बड़ा मुहल्ला होने के बाद भी शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं है. यहां मुख्य सड़क पर हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. मुहल्ले की साफ सफाई की व्यवस्था दो स्वीपर के ही भरोसे है.
मुहल्ले की स्थिति
जनसंख्या – 7 हजार
विद्यालय – 2
आंगनबाड़ी केंद्र – 1
चापाकल – 6
सोलर – 15
वार्ड नंबर एक में साफ-सफाई की व्यवस्था नहीं होने से रोजाना आने-जाने में परेशानी होती है. सड़क पर का कूड़ा नालों में जाकर गिर जाता है. इससे नाला जाम है. नाले की भी सफाई नहीं होने से गंदे पानी सड़क पर बहता है.
जवाहर प्रसाद
जलजमाव होने के कारण अयोध्यापुरी में हमेशा घुटना भर पानी पार कर कर आना-जाना पड़ा है. इससे विद्यालय आने जानेवाले छात्रों को काफी परेशानी होती है. इस समस्या के समाधान के लिए नगर पर्षद द्वारा कोई हल नहीं निकाला गया.
अमर सिंह
इस मुहल्ले में रहना मुश्किल हो गया है. क्योंकि यहां की समस्याओं पर किसी भी जन प्रतिनिधि का ध्यान आकृष्ट नहीं हो रहा है. अगर काली मंदिर की तरफ से गुजरनेवाले मुख्य नाले की सफाई हो जाये, तो बारिश के महीने में जलजमाव से निजात मिल जायेगी.
विनोद कुमार
जनप्रतिनिधि तो आते हैं, लेकिन वादे कर कर चले जाते हैं. प्रभावती देवी का मुहल्ला होने के बाद भी यहां की समस्या पर किसी भी पदाधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है. जलजमाव के कारण निकलनेवाली दुर्गंध से हमलोग परेशान हैं.
संजीत कुमार
जल्द बनायी जायेगी सड़क
मुहल्ले में साफ सफाई के लिए दो कर्मी है, जो साफ सफाई करते हैं. कर्मियों के लिए बार-बार पत्र लिखा जाता है, क्योंकि दो लोगों के भरोसे इतने बड़े वार्ड की सफाई नहीं हो सकती है. अयोध्यापुरी में हु जल्द ही सड़क बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.
रवींद्र यादव, वार्ड पार्षद
आज वार्ड दो में
प्रभात खबर वार्ड स्कैन टीम शुक्रवार को वार्ड नंबर दो में पहुंचेगी. जहां लोगों की समस्याओं से रू-ब-रू होगी और अगले दिन अंक में उसे प्रमुखता से प्रकाशित करेगी. इसको लेकर टीम वार्ड में सुबह 8.00 बजे पहुंचेगी.