27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

85 रुपये में मिलेंगे एलइडी बल्ब

सीवान : जिले के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए एक खुशखबरी है. केंद्र सरकार द्वारा संचालित डीइएलपी योजना के तहत अब जिले में भी एलइडी बल्ब मिलना शुरू हो गया है. बल्ब शहर स्थित बिजली विभाग के पुराने कार्यालय में बने काउंटर से मिलेंगे. इसका उद्घाटन बुधवार को जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार व एसपी सौरव कुमार […]

सीवान : जिले के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए एक खुशखबरी है. केंद्र सरकार द्वारा संचालित डीइएलपी योजना के तहत अब जिले में भी एलइडी बल्ब मिलना शुरू हो गया है. बल्ब शहर स्थित बिजली विभाग के पुराने कार्यालय में बने काउंटर से मिलेंगे. इसका उद्घाटन बुधवार को जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार व एसपी सौरव कुमार साह ने फीता काट कर किया. इस मौके पर श्री कुमार ने कहा कि इससे जहां ऊर्जा की बचत होगी, वहीं दूसरी ओर, लोगों को आर्थिक लाभ भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस बल्ब के प्रयोग से सामान्य बल्ब के मुकाबले काफी कम बिजली की खपत होगी.

बताते चलें कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित एनर्जी इफिसिएंट लाइटिंग प्रोग्राम के तहत अनुदानित दर पर एलइडी बल्ब प्रदान किया जाना है. इस योजना कि तहत एनर्जी इफिसियेंसी सर्विस लिमिटेड व एवेरेडी के संयुक्त उपक्रम से उपभोक्ताओं को बल्ब प्रदान किया जा रहा है. विद्युत कार्यपाल पदाधिकारी मनोज कुमार रजक ने बताया कि नौ वाट के एक बल्ब की अनुदानित कीमत 85 रुपये है.

प्रति उपभोक्ता अधिकतम 10 बल्ब दिये जाने हैं. इसके लिए उपभोक्ताओं को बिजली बिल के साथ आइडी प्रूफ की छाया प्रति देनी होगी. श्री रजक ने बताया कि सामान्य बल्ब की तुलना में एक एलइडी बल्ब से साल में 160 रुपये की औसत बचत होगी. उन्होंने बताया कि मार्केट में नौ वाट के एलइडी बल्ब की शुरुआती कीमत 180 रुपये है.

श्री रजक ने बताया कि बाद में प्रखंड स्तर पर विद्युत कार्यालय से क्रमश: एलइडी बल्ब का वितरण शुरू कर दिया जायेगा. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी, प्रोजेक्ट, अखिलेश्वर मिश्र, सहायक विद्युत अभियंता श्रवण कुमार ठाकुर, राजस्व अधिकारी वीर छत्रसाल, कनीय अभियंता आदर्श कुमार, विवेक कुमार व शशि भूषण सहित कई पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें