दरौंदा़ : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी की बगल में अवस्थित रामजानकी एवं शिवमंदिर के परिसर में तीन से सात अगस्त तक चलने वाले पंच दिवसीय शिव प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ की शुरूआत आज से कलश यात्रा के साथ हो गई़ आचार्य रूद्र प्रताप द्विवेदी के नेतृत्व में भव्य कलश यात्रा निकाली गयी़ पंच दिवसीय शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के आयोजन से पूर्व निकली इस विशाल कलशयात्रा व शोभायात्रा में दरौंदा के अलावा पिपरा,
मठिया, कोड़ारी, सिरसांव, उजायं, हाथोपुर, रमसापुर, लोपर, हरदियारा, धनौती, हड़सर, धानाडीह सहित अन्य ग्रामीण इलाकों से आये हजारों की संख्या में नर-नारियों ने हिस्सा लिया़ भव्य व आकर्षक झांकियों सहित बैंड बाजा व हाथियों के बीच हाथ में कलश लिये हजारों महिलाओं एवं कन्याओं की उपस्थिति में कलशयात्रा दिन के 8:15 बजे दरौंदा स्थित रामजानकी एवं शिव मंदिर के यज्ञ स्थल से जलभरी के लिए प्रस्थान की भक्ति माहौल में झूमते गाते जयकारा लगाते श्रद्धालुओं ने कलशयात्रा में अपनी भागीदारी दी़