27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने चिपकाया कुर्की का इश्तेहार

सीवान : नगर के महादेवा रोड स्तिथ अंकुश रेस्टोरेंट पर मंगलवार को कुर्की जब्ती का इश्तेहार चिपकाया गया. न्यायालय के आदेश से महिला थाना पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. बता दें कि इस रेस्टोरेंट में चल रहे देह व्यापार का अवैध धंधे का भंडाफोड़ करते हुए डीएसपी विजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने एक दर्जन […]

सीवान : नगर के महादेवा रोड स्तिथ अंकुश रेस्टोरेंट पर मंगलवार को कुर्की जब्ती का इश्तेहार चिपकाया गया. न्यायालय के आदेश से महिला थाना पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. बता दें कि इस रेस्टोरेंट में चल रहे देह व्यापार का अवैध धंधे का भंडाफोड़ करते हुए डीएसपी विजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने एक दर्जन युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था.

रेस्टोरेंट का मालिक फरार चल रहा है. इसके बाद पुलिस के आवेदन पर कुर्की का आदेश जारी
हुआ. महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया की इश्तेहार चिपकाया गया है. अब न्यायालय का आदेश मिलते ही कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.
आपसी विवाद में दो गुटों के बीच मारपीट : सीवान. दरौली थाने के टोका डेरा निवासी हरेराम चौहान की पत्नी इंद्रवाती देवी ने मारपीट के मामले में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपितों में पार्वती देवी, चंद्रमति देवी, कलावती देवी, अनिता देवी, दयानंद चौहान, व मंजू देवी हैं. वहीं दूसरी तरफ से रामनरेश चौहान ने आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें विश्राम चौहान, हरेराम चौहान, जयराम चौहान, जयसियाराम चौहान, इंद्रावती देवी, रामकैलाश चौहान, रामकृपाल चौहान, राजमती देवी पर मामला दर्ज कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें