Advertisement
नाबालिग नहीं है हत्यारोपित सोनू
राजदेव के हत्यारोपित की हुई मेडिकल जांच सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में पांच हत्यारोपितों में से सबसे कम उम्र के सोनू गुप्ता के उम्र निर्धारण को लेकर सिविल सर्जन के निर्देश पर मेडिकल बोर्ड ने उसकी जांच की. मेडिकल बोर्ड के लिए सिविल सर्जन शिवंचद झा ने उपाधीक्षक डाॅ एमके आलम, डाॅ वीरेंद्र […]
राजदेव के हत्यारोपित की हुई मेडिकल जांच
सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में पांच हत्यारोपितों में से सबसे कम उम्र के सोनू गुप्ता के उम्र निर्धारण को लेकर सिविल सर्जन के निर्देश पर मेडिकल बोर्ड ने उसकी जांच की. मेडिकल बोर्ड के लिए सिविल सर्जन शिवंचद झा ने उपाधीक्षक डाॅ एमके आलम, डाॅ वीरेंद्र प्रसाद व डाॅ एसके राठौर को बोर्ड का सदस्य बनाया था.
सीएस के आदेश पर मंडल कारा सीवान से सोनू गुप्ता को बोर्ड के समक्ष उपस्थित किया गया था. एक्सरे कर उसके उम्र की जांच की गयी. जांच में उसका उम्र 19 से 20 तक आंका गया. मालूम हो कि सोनू गुप्ता के अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के यहां अपनी दलीलों में कहा था कि सोनू गुप्ता के पास किसी विद्यालय का सर्टिफिकेट नहीं है.
उसके उम्र का निर्धारण मेडिकल बोर्ड ही कर सकती है. उनकी दलीलों का स्वीकार करते हुए सीजेएम ने मेडिकल बोर्ड से उम्र जांच कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया था. पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या शहर के रेलवे स्टेशन रोड फल मंडी के समीप बदमाशों ने गोली मार दी थी.
पुलिस ने इस मामले में रोहित, सोनू, विजय, रिशु उर्फ राजेश को गिरफ्तार किया था. इस घटना में जांच के दौरान मास्टरमाइंड लड्डन मियां उर्फ अजहरुद्दीन बेग का नाम आया था. पुलिस के दबाव में लड्डन ने सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement