सीवान : गुरुवार को हुई बारिश के दौरान एक विद्यालय पर बिजली गिरने से छात्र बाल-बाल बच गये. मामला आंदर थाना क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय, कसिला दरौली का है. बिजली विद्यालय के एक कमरे पर गिरी. उस वक्त उसमें दो दर्जन से अधिक छात्र मौजूद थे. प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना में एक आंगनबाड़ी सेविका पूर्णिमा कुमारी व विद्यालय की शिक्षिका इंदु देवी को हल्की चोटें आयीं.
बिजली का झटका इतना जबरदस्त था कि कमरे का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और कुरसी पर बैठी इंदु देवी गिर पड़ीं और उनका एक पैर सुन्न हो गया. वहीं, दूसरे कमरे के दरवाजे पर खड़ी सेविका पूर्णिमा कुमारी कुछ देर के लिए अवाक हो गयीं और उन्हें कुछ भी नहीं सुझ रहा था. इधर, छत के प्लास्टर का टुकड़ा गिरने से छात्र सोनू कुमार घायल हो गया. बाद में इनका इलाज स्थानीय चिकित्सक से कराया गया,
जहां चिकित्सक ने दोनों को खतरे से बाहर बताया. प्रधानाध्यापक द्वारा डीपीओ एसएसए राजकुमार को सूचना देने के बाद सहायक विद्युत अभियंता से जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है. साथ ही एचएम से छात्र व शिक्षिका पर नजर रखने को कहा है ताकि किसी परेशानी पर इलाज कराया जा सके. बिजली गिरने के बाद विद्यालय में कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी, जिसे काबू करने में विद्यालय प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी. छात्रों के चिल्लाने से परिसर में दहशत फैल गयी थी.