महाराजगंज : महाराजगंज थाना क्षेत्र के सुरवीर गांव में प्रेम प्रसंग को लेकर एक युवती की उसके घरवालों ने खाने में जहर देकर हत्या कर दी. इस संबंध में महाराजगंज थाना क्षेत्र के दफादार के द्वारा दिये बयान मे कहा गया है कि महाराजगंज थाना क्षेत्र के सुरवीर गांव निवासी रुस्तम खान के पुत्री अफरीना का प्रेम प्रसंग दरौंदा थाना क्षेत्र के भिखाबांध के एक लड़के प्रेम हो गया था.
दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन घरवाले राजी नही थे. इसी बात को लेकर बाप ने जहर देकर बेटी कि हत्या कर, किसी नदी में बहा दिया. दफादार के बयान पर पिता सहित पांच लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने मामले को दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.