मैरवा : थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास गुरुवार को एक बाइक का पीछा कर एक शराब के धंधेबाज को पुलिस ने पकड़ लिया. पकड़ा गया धंधेबाज सीवान के नवलपुर मुहल्ले का विश्वकर्मा चौहान, पुत्र दुर्गा चौहान बताया जाता है. उसके पास से पुलिस ने 160 बोतल देशी शराब बरामद की है.
वह सीमावर्ती रामपुर बुजुर्ग की दुकान से खरीद कर ले जा रहा था. उसके साथ एक और व्यक्ति था जो पुलिस को देख बाइक से कूद कर फरार हो गया. एसआइ रामसागर सिंह ने बताया कि उसकी बाइक भी जब्त की गयी, वह दो झोले में शराब की बाेतलें रखी जा रही थी. बाइक रुकवाने पर और तेजी से लेकर भागने लगा, जिससे उस पर शक हो गया और पकड़ लिया गया.