27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिभाओं को कल मिलेगा सम्मान

शहर के टाउन हाल में होगा कार्यक्रम सीवान : पूर्व की भांति इस वर्ष भी 30 जुलाई को शहर स्थित टाउन हॉल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. इस सम्मान समारोह में प्रभात खबर द्वारा मैट्रिक व इंटर में सफल विद्यालयवार टॉप थ्री छात्रों को सम्मानित किया जायेगा. प्रतिभा सम्मान समारोह का […]

शहर के टाउन हाल में होगा कार्यक्रम

सीवान : पूर्व की भांति इस वर्ष भी 30 जुलाई को शहर स्थित टाउन हॉल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. इस सम्मान समारोह में प्रभात खबर द्वारा मैट्रिक व इंटर में सफल विद्यालयवार टॉप थ्री छात्रों को सम्मानित किया जायेगा. प्रतिभा सम्मान समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी, सीवान द्वारा किया जायेगा. विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक, सीवान उपस्थित रहेंगे. इनके अलावा जिप अध्यक्ष संगीता देवी, उप विकास आयुक्त राजकुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा, मत्स्य पदाधिकारी मनीष श्रीवास्तव, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बागिंद्र नाथ पाठक सहित अन्य सम्मानित लोगों की भी प्रतिभावान छात्रों के मार्गदर्शन व हौसला अफजाई के लिए गरिमामयी उपस्थिति रहेगी.
इधर, सम्मानित होनेवाले छात्रों की विद्यालयावार सूची का प्रकाशन करने के साथ ही प्रभात खबर ने इन छात्रों को 30 जुलाई की सुबह 10 बजे टाउन हॉल में उपस्थित रहने की अपील की है, ताकि मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया जा सके. बताते चलें कि प्रभात खबर अखबार द्वारा छह वर्षों से वैसे प्रतिभावान छात्रों को उनका सम्मान देने का बीड़ा उठाया गया है, जो अपनी कड़ी मेहनत से मैट्रिक व इंटर में सफल होने के साथ ही विद्यालय में टॉप थ्री स्थान बनाने में सफल रहे हैं. प्रभात खबर के इस प्रयास को छात्रों व अभिभावकों का लगातार समर्थन मिलने से प्रभात खबर परिवार उनके प्रति कृतज्ञ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें