Advertisement
पोखरे में तब्दील हो गया स्कूल का परिसर
सीवान : जलजमाव से नगर के डीएवी मोड़ के समीप स्थित राजकीयकृत डीएवी मध्य विद्यालय, सीवान का कैंपस पूर्ण रूप से पोखरे में तब्दील हो गया है. नाले की समुचित व्यवस्था व विद्यालय से जलनिकासी नहीं होने के कारण यह समस्या बरसात के मौसम में बन जा रही है. इससे विद्यालय आने-जानेवाले छात्रों को जलजमाव […]
सीवान : जलजमाव से नगर के डीएवी मोड़ के समीप स्थित राजकीयकृत डीएवी मध्य विद्यालय, सीवान का कैंपस पूर्ण रूप से पोखरे में तब्दील हो गया है. नाले की समुचित व्यवस्था व विद्यालय से जलनिकासी नहीं होने के कारण यह समस्या बरसात के मौसम में बन जा रही है.
इससे विद्यालय आने-जानेवाले छात्रों को जलजमाव से ही गुजरना पड़ता है. एक ओर, हर सुविधा से सरकारी विद्यालय को लैस किया जा रहा है, वहीं इस समस्या के निदान पर ध्यान नहीं जा रहा है. विद्यालय परिसर में हुए जलजमाव के कारण बनी स्थिति शिक्षा विभाग के लापरवाह रवैये का एक उदाहरण है. जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए विद्यालय प्रबंधन कई बार नगर पर्षद से समाधान के लिए कह चुका है, लेकिन समस्या जस-की-तस बनी हुई है. जब भी बारिश होती है, तो पूरा विद्यालय परिसर जलमग्न हो जाता है.
इसके समाधान के लिए विद्यालय प्रबंधन ने पूर्व में मिट्टी की भरायी करायी थी, ताकि जलजमाव की समस्या इस बरसात में न हो सके. लेकिन उसके बाद भी यह समस्या बनी हुई है. विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि समीप से गुजरनेवाले नाले का पानी बरसात के मौसम में भर जाने के कारण ये परेशानी उत्पन्न हो जाती है. नाले की पानी विद्यालय परिसर में हीं आने लगता है. अगर नगर पर्षद इस समस्या का समाधान कर दे, तो छात्रों को जल जमाव से राहत मिलेगी.
क्या कहती हैं प्रधानाध्यापिका
विद्यालय में बरसात के मौसम में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इसको लेकर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मिट्टी भरायी करायी गयी थी. इसके बाद भी जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इसको लेकर नगर पर्षद को पत्र लिखा जायेगा, ताकि जलनिकासी की व्यवस्था हो सके.
वीणा सिंह
क्या कहते हैं नगर सभापति
विद्यालय में अगर जलजमाव की समस्या है, तो शिकायत मिलने पर उसे दूर करने का समाधान निकाल लिया जायेगा, ताकि विद्यालय में पढ़नेवाले बच्चों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.
बबलू प्रसाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement