Advertisement
हर-हर महादेव से गूंज उठे जिले के शिवालय
कई शिवालयों में लगाये गये मेले भक्तिमय हुआ माहौल सीवान : सावन माह के प्रथम सोमवारी को शिव मंदिरों में हर-हर महादेव, बाेल बम के जयकारे से पूरा माहौल घंटो गूंजता रहा. नगर के प्रमुख शिव मंदिरों सहित सभी प्रमुख शिवालयों में मेले का आयोजन किया गया. शहर के महादेवा शिव मंदिर में पूजा अर्चना […]
कई शिवालयों में लगाये गये मेले
भक्तिमय हुआ माहौल
सीवान : सावन माह के प्रथम सोमवारी को शिव मंदिरों में हर-हर महादेव, बाेल बम के जयकारे से पूरा माहौल घंटो गूंजता रहा. नगर के प्रमुख शिव मंदिरों सहित सभी प्रमुख शिवालयों में मेले का आयोजन किया गया. शहर के महादेवा शिव मंदिर में पूजा अर्चना के लिए सुबह से ही भक्तों की कतार लगी रही. बोल बम के जयकारे से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा.
भगवान शिव के जलाभिषेक के साथ ही भक्तों ने मेले में खरीदारी भी की. इसमें बच्चों में विशेष उत्साह दिखा. इसके अलावा दरबार सिनेमा के समीप भावनाथ मंदिर, मखदुम सराय शिव मंदिर, इमानुअल चौक के समीप शिव मंदिर, श्रीनगर शिव मंदिर, फतेहपुर शिव मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों ने वहां लगे मंदिरों के सामने सजीं दुकानों से बेलपत्र व फूल की खरीदारी की. इसके अलावा प्रमुख शिवमंदिरों में से मेंहदार के महेंद्र नाथ धाम, सोहगरा के हंसनाथ धाम, अकोलहीधाम व गोरेयाकोठी के हयातपुर स्थित जंगली बाबा शिव मंदिर में सावन की पहली सोमवारी के चलते सबसे अधिक भक्त उमड़े. इस दिन काफी संख्या में भक्तगण व्रत में भी रहे.
जयघोष से भक्तिमय हुआ माहौल: सोमवार को पहली सोमवारी को लेकर जलाभिषेक के लिए शिव मंदिर जाने वाले भक्तों द्वारा लगाये जा रहे जयघोष से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा. महेंद्रनाथ मंदिर में अहले सुबह से ही पूजा-अर्चना करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी रही.
सरोवर से जल भरने के बाद भक्त जलाभिषेक के लिए जत्था बना कर मंदिर की ओर रवाना हो गये. अधिकांश श्रद्धालु गेरूआ वस्त्र में नजर आ रहे थे. बोल बम के नारे से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था. गोरेयाकोठी के रामनाथ गिरि कहते हैं कि सावन में भगवान शिव पर गंगाजल अर्पण करने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है. जो भक्त कामना करते हैं, उसे भोलेनाथ पूरा करते हैं.
गीतों से गुंजायमान थे मंदिर परिसर : सोमवार को बाबा के गीतों से शिव मंदिर गुंजायमान रहे. इस दौरान गीत बजने के दौरान श्रद्धालु भोजपुरी के श्रावणी गीत पर नाचते-झूमते नजर आये. इस दौरान बोल बम के नारा बा, बाबा एक सहारा बा, ए गणेश के पापा हमसे भांग पिसाई न, मोर भंगिया के मनायी द ओ भोले बाबा जैसे गानों पर श्रद्धालु खूब ठुमका लगाते नजर आये. हर तरफ श्रावण मास में भक्ति गीतों की धुन सुनाई दे रही थी.
भंडारे का हुआ आयोजन : नगर के मखदुम सराय स्थित महावीर मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया. इस दौरान शिव भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. पूजा-अर्चना के बाद भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. इस दौरान सुरेश दुबे, योगेंद्र साह, महावीर, रामजी वर्मा, विजय कुमार, गुड्डू सोनी, हरि जायसवाल उपस्थित रहे. इस दौरान दिन भर प्रसाद का वितरण किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement