मैरवा : मैरवा-दरौली पर पथ पर रविवार की सायं चार बजे बाइक पर सवार मैरवा के एक लोहा व्यवसायी पर अपराधियों ने पीछा कर गोली चलायी. गोली उसके अगल-बगल से निकल गयी़ बदहवास हो तेजी से बाइक भगाते भगाते वह इंगलिश चट्टी पर गिर गया़ लोगों ने इसकी सूचना मैरवा थाने को दी़
सूचना के बाद थानाध्यक्ष मनेाज कुमार सिंह तेजी से घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की जानकारी लेकर अपराधियो का पीछा किया, परंतु कोई हाथ नहीं लग पाया़ बताया गया कि उक्त लोहा व्यवसायी पप्पू कुमार पड़ोसी के दाह संस्कार में शामिल होने गया था़ लौटने के क्रम में दरौली बाजार से ही अपराधियों ने एक बाइक से उसका पीछा किया़ उन्हे लगा कि तगादा कर लौट रहा है और उसके पास पैसे होंगे़ उनकी मंशा भाप व्यवसायी ने भी अपनी बाइक तेज गति से चलायी. अपनी पकड़ से दूर जाते देख अपराधियों ने गोली चला दी़