सीवान : जिले के तीन फर्जी शिक्षकों पर गाज गिरी है. डीइओ की अनुशंसा पर सारण के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने इन तीनों को बरखास्त कर दिया. साथ ही इन तीनों से वेतन मद में की राशि भी वसूली जायेगी. उन पर एफआइआर भी दर्ज होगी. डीइओ विश्वनाथ प्रसाद विश्वकर्मा ने बताया कि आदेश को डीपीओ स्थापना को कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है. बरखास्त शिक्षकों में लकडी नवीगंज प्रखंड के बुनियादी स्कूल बाला जलालपुर के सहायक शिक्षक रामाधार प्रसाद, आंदर के बुनियादी स्कूल जयजोर के त्रिभुवन पांडेय व बुनियादी स्कूल आंदर के राजेंद्र सिंह शामिल हैं.
आदेश के अनुसार शिक्षकों की बहाली फर्जी थी. इनका कहीं पैनल में नाम नहीं था. डीइओ ने बताया कि जिस पैनल पर शिक्षकों की बहाली हुई थी उसमें 103 शिक्षकों के नाम थे लेकिन इन तीनों के नाम कहीं भी नहीं थे. बाद में जांच के दौरान यह बात सामने आयी. फर्जी शिक्षकों पर इस कार्रवाई से पूरे शिक्षा जगत में हड़कंप मच गया है. इस कार्रवाई की हर तरफ चर्चा है. शिक्षक नियोजन शुरू से ही विवादास्पद रहा है.
आरडीडीइ सारण ने किया बरखास्त
बरखास्त शिक्षकों पर दर्ज होगी एफआईआर