Advertisement
आशा की मौत पर आक्रोश, जाम
परिजनों को चार लाख की सहायता व संबंधित पद पर एक सदस्य की तैनाती की घोषणा सिसवन : सड़क हादसे में आशा की मौत के दूसरे दिन शुक्रवार को लोगों ने एसएच 89 मुख्य मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी पीड़ित परिवार को सरकार से आर्थिक मदद की मांग कर रहे थे. आखिरकार, […]
परिजनों को चार लाख की सहायता व संबंधित पद पर एक सदस्य की तैनाती की घोषणा
सिसवन : सड़क हादसे में आशा की मौत के दूसरे दिन शुक्रवार को लोगों ने एसएच 89 मुख्य मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी पीड़ित परिवार को सरकार से आर्थिक मदद की मांग कर रहे थे. आखिरकार, परिजनों को चार लाख रुपये की जल्द सहायता व परिवार के एक सदस्य की आशा के पद पर तैनाती देने के प्रशासनिक आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ.
इसके चलते एक घंटे तक मुख्य मार्ग पूरी तरह ठप रहा. चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के नगई गांव निवासी जवाहर राम की 40 पत्नी मीना देवी जो आशा थी, गुरुवार को रेफरल अस्पताल, सिसवन से आशा दिवस की बैठक में हिस्सा लेकर घर जा रही थी. इस दौरान अचानक ट्रक की चपेट में आ गयी. इसमें अन्य आशा मीरा देवी, चंद्रावती देवी भी घायल हुईं. इलाज के दौरान मौत के दूसरे दिन ग्रामीणों ने शव रख कर विरोध प्रदर्शन किया.
दर्जनों आशा और सैकड़ों ग्रामीणों ने एसएच 89 पर रेफरल अस्पताल के सामने शव को रख कर प्रदर्शन किया. मौके पर ओपी थानाध्यक्ष रवींद्र पाल, सिसवन से अजय मिश्रा, सीओ रामेश्वर सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी एएस खान और जनप्रतिनिधि नमूना पासवान, बांके दूबे, प्रो गणेश राम, बसंत राही, मनोज सिंह, दीपक तिवारी, वीरेश साह मौजूद रहे. इस दौरान यहां पहुंचे सीओ रामेश्वर सिंह ने आपदा प्रबंधन योजना के तहद चार लाख की सहायता और चिकित्सा पदाधिकारी ने परिवार के किसी सदस्य को आशा पद पर नियुक्त करने और बीडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये देने का आश्वासन दिया.
मौके पर अंत्येष्टि के लिए तीन हजार रुपये थानाध्यक्षों ने दिये. स्थानीय प्रशासन से जिला पर्षद उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने मृत आशा के परिजनों को जल्द-से-जल्द पारिवारिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement