दाउदपुर (मांझी) : कोपा थाना क्षेत्र के साधपुर बल्ली बाजार पर सोमवार की देर रात चोरों ने आधा दर्जन दुकानों का ताला व शटर तोड़कर लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली. इस घटना की जानकारी अगले सुबह दुकानदारों को दुकान खोलने के लिए पहुंचने पर हुई. देखते ही दुकानदारों में खलबली मच गयी. दुकानदार ने इस घटना की सूचना कोपा थाना पुलिस को दी. कोपा थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने मौके पर पहुंचकर चोरी की घटना की जानकारी ली.
Advertisement
दुकानों से नकदी समेत लाखों की चोरी
दाउदपुर (मांझी) : कोपा थाना क्षेत्र के साधपुर बल्ली बाजार पर सोमवार की देर रात चोरों ने आधा दर्जन दुकानों का ताला व शटर तोड़कर लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली. इस घटना की जानकारी अगले सुबह दुकानदारों को दुकान खोलने के लिए पहुंचने पर हुई. देखते ही दुकानदारों में खलबली मच गयी. […]
बताया जाता है कि सोमवार की शाम सभी दुकानदार अपनी दुकान बढ़ाकर घर चले गये थे. मध्य रात्रि में बारिश के दौरान चोरों ने बारी-बारी से हार्डवेयर, एस्पेलर, स्टेशनरी, मोबाइल, बैटरी चार्जर और किराना दुकान का ताला व शटर तोड़कर कीमती सामान और हजारों रुपये नकदी की चोरी कर ली. नितीश किराना दुकान से तीस हजार, राम चंद्र साह के दुकान से 500 रुपये, मोबाइल दुकान से एक हजार रिचार्ज कूपन, वही शशि, उत्तम, भैरो साह, संजय भगत की दुकान से चोरी हुयी है. चोरी को लेकर लोगों में भय व्याप्त है. लोगों का कहना था कि रात्रि गश्ती के लिए चौकीदार उपस्थित
होता तो चोरी नहीं होती. इस संबंध में थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि अनुमान लगाया जा रहा है कि इस घटना में बाहरी चोर शामिल हैं. छानबीन जारी है, जल्द ही उद्भेदन कर दिया जायेगा. थाना प्रभारी ने कहा कि बरसात के मौसम में बाजार परिसर में घना अंधेरा छाया रहता है. व्यवसाइयों को भी अपनी दुकान की देखभाल करनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement