35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब सफर करना होगा आसान

सराहनीय. जर्जर हो चुके पुलों का होगा जीर्णोद्धार, कई नये पुल बनेंगे प्रभात खास वर्ष 2006-07 से चल रही है यह योजना खर्च होंगे 14.49 करोड़ रुपये सीवान : जिले की विभिन्न सड़कों पर जर्जर हो चुके पुलों के जीर्णोद्धार समेत नये पुलों के निर्माण पर 14.49 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना को शासन […]

सराहनीय. जर्जर हो चुके पुलों का होगा जीर्णोद्धार, कई नये पुल बनेंगे

प्रभात खास
वर्ष 2006-07 से चल रही है यह योजना
खर्च होंगे 14.49 करोड़ रुपये
सीवान : जिले की विभिन्न सड़कों पर जर्जर हो चुके पुलों के जीर्णोद्धार समेत नये पुलों के निर्माण पर 14.49 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना को शासन से हरी झंडी मिल गयी है. मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना के तहत होनेवाले इस कार्य को अगले एक वर्ष में पूरा कर लिया जायेगा. इसके तहत 26 पुलों का निर्माण होना है. ग्रामीण हिस्सों में कई प्रमुख मार्गों पर पुल के जर्जर होने से आवागमन लंबे समय से बाधित है.
ऐसे पुलों के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना से कार्य कराये जाते हैं. वर्ष 2006-07 से यह योजना संचालित है. इससे अब तक 1846.26 लाख रुपये अब तक खर्च हुए हैं. योजना पर अमल पिछले 2012-13 से लंबित रहा है.
चार वर्ष तक ठप रही योजना : मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना के तहत वर्ष 2012-13 से लगातार चार वर्ष तक किसी भी पुल निर्माण को शासन से स्वीकृति नहीं मिली.
प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला संचालन समिति की बैठक में योजना के लिए प्रस्ताव दिया जाता है. पूर्व में जारी बजट व कार्ययोजना के पूर्ण होने की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद ही आगामी वर्ष के प्रस्ताव पर विचार किया जाता है. विभाग के मुताबिक, कार्ययोजना पूर्ण होने की रिपोर्ट शासन को नहीं मिलने के कारण तीन वर्ष तक जिला संचालन समिति की बैठक नहीं हुई.
मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना के तहत होगा काम
26 पुलों का होगा निर्माण
मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना के तहत वर्ष 2016-17 में जिले में कुल 26 पुलों का निर्माण किया जाना है. इसमें से कुल नौ पुलों के निर्माण में प्रत्येक पुल पर 25 लाख रुपये से अधिक खर्च होंगे. बड़हरिया-छत्तीसी मार्ग पर माधवपुर रोड खांड़ में पुल निर्माण पर 60 लाख, सिसवन-चैनपुर टाड़ी मार्ग पर पुराना पुल के पास नये पुल निर्माण पर 170 लाख, हसनपुरा-हरसकोटवा पंचायत के चांदपरसा ग्राम में दाहा नदी पर पुल निर्माण में 60 लाख रुपये,
आंदर-तियांय में मंदिर के सामने नहर पर पुल निर्माण पर 60 लाख रुपये, मैरवा धाम से नहर में सकरा चननिया माई के पास पुल निर्माण में 120 लाख रुपये, सीवान- पचौरा -भरथुई मार्ग पर पचौरा ग्राम के दक्षिण ध्वस्त पुल की जगह नये पुल निर्माण पर 60 लाख रुपये, रघुनाथपुर-फुलवरिया में नहर पर पुल निर्माण में 60 लाख रुपये, भगवानपुर हाट की भगवानपुर हाट पंचायत की दंदासपुर नहर पर पुल निर्माण में 30 लाख रुपये, बड़हरिया-हाथीगाई पंचायत के पकवलिया के अहीर टोली खाड़ी पर पुल निर्माण पर 60 लाख रुपये खर्च होंगे. इसके अलावा 17 छोटे पुलों पर छह करोड़ 66 लाख रुपये खर्च होने हैं. ऐसे में कुल 14 करोड़ 49 लाख रुपये में से 25 लाख रुपये से अधिक लागत वाले पुलों का निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा किया जायेगा.
वर्ष 2007-08 में सबसे अधिक खर्च हुआ धन
मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना के वर्ष 2006-07 में शुरुआत के बाद से अब तक पिछले सात वर्ष तक बजट आवंटित हुआ. इसमें सबसे अधिक वर्ष 2007-08 में तीन करोड़, 62 लाख रुपये खर्च हुए. सात साल में पुलों के निर्माण पर 18 करोड़ 46 लाख 26 हजार कुल खर्च हुए हैं. इससे कुल 93 पुलों का निर्माण कराया गया.
क्या कहते हैं अधिकारी
मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना के तहत पुलों के निर्माण का प्रस्ताव जिला संचालन समिति ने दिया था. इसे शासन ने स्वीकृत कर लिया है. नौ पुलों का निर्माण शुरू हो गया है. शेष पुलों का कार्य जिलास्तरीय कार्यदायी संस्था द्वारा किया जायेगा.
कन्हैया राम, जिला योजना पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें