तरवारा : जीबी नगर थाना क्षेत्र के फखरूदीनपुर बाजार स्थित एक निजी विद्यालय परिसर में शुक्रवार को असामाजिक तत्वों ने बम फेंक कर दहशत मचा दी. इससे विद्यालय के साथ बाजार में अफरातफरी मच गयी. घटना को लेकर विद्यालय संचालक मोहम्मद अफजल सिद्दीकी ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन दे कर यह आरोप लगाया है की एक अपाची पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति मेरे विद्यालय पर आ धमके और मुझे विद्यालय की जमीनी को खाली करने की बात कहते हुए मेरे ऊपर पिस्टल तान दी.
मैं जब डर कर भागने लगा, तभी मेरे ऊपर बम फेंक दिया, जिससे मै भाग कर अपनी जान बचायी. घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन की. इस संबंध में में प्रभारी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया की मामला संदिग्ध है. प्रथम दृष्ट्या यह मामला जमीनी विवाद का लग रहा है.