सराहनीय. 710 परिवारों की पूरी होगी आवास की उम्मीद
Advertisement
अपने घर का सपना होगा पूरा
सराहनीय. 710 परिवारों की पूरी होगी आवास की उम्मीद ऋण देने में सक्रियता दिखाने का बैंकों को आदेश जारी अासान शर्तों पर ऋण उपलब्ध कराने का है बैंकों काे निर्देश सीवान : अब अपने घर का सपना शीघ्र पूरा हो सकेगा. जिले में 710 लोगों को 151.19 करोड़ गृह ऋण देने की योजना है. वित्तीय […]
ऋण देने में सक्रियता दिखाने का बैंकों को आदेश जारी
अासान शर्तों पर ऋण उपलब्ध कराने का है बैंकों काे निर्देश
सीवान : अब अपने घर का सपना शीघ्र पूरा हो सकेगा. जिले में 710 लोगों को 151.19 करोड़ गृह ऋण देने की योजना है. वित्तीय वर्ष 2016-17 में जिले के 28 बैंकों को इसका लक्ष्य सौंपा गया है. आसान शर्तों पर गृह ऋण मिलने से लोगों के अपने आशियाने का सपना पूरा हो सकेगा, जो आर्थिक अभाव के कारण अपना घर बनाने में असमर्थ महसूस करते हैं. बैंकों को अासान शर्तों पर ऋण उपलब्ध कराने को कहा गया है. साथ ही अनावश्यक टाल-मटोल की स्थिति में बैंकों पर कार्रवाई भी होगी.
जिले में मिल सकता है 20 लाख तक लोन : सीवान की कैटेगरी के अनुसार, यहां 20 लाख तक का गृह लोन अासानी से दिया जा सकता है और इस राशि की मार्जिन मनी 10 प्रतिशत ही निर्धारित की गयी है. सरकारी नौकरी और अच्छे व्यवसाय की स्थिति में किसी गारंटर की आवश्यकता 20 लाख तक के होम लोन के लिए आवश्यक नहीं है. सरकारी नौकरी या अपना अच्छा व्यवसाय नहीं होने की स्थिति में एक गारंटर की आवश्यकता होती है. बैंक को लोगों को हाउस लोन के लिए प्रोत्साहित करना है और उसे इतना मात्र देखना है कि वह व्यक्ति लोन चुकाने की स्थिति में हो.
एनसीसीआर पर आधारित है ब्याज दर : गृह ऋण में ब्याज दर एनसीसीआर पर आधारित किया गया है, जो मार्केट रेट के अनुसार घटता-बढ़ता रहता है. वर्तमान में यह ब्याज दर 12 प्रतिशत निर्धारित है. गृह ऋण आयकर में छूट के दायरे में आता है. इएमआइ का 1.5 लाख सालाना तक इनवेस्टमेंट के रूप में आता है. आयकर में छूट के लिए अन्य किसी इनवेस्टमेंट की जरूरत नहीं है.
घर खरीदने के लिए भी मिलेगा लोन : अगर आप बना बनाया घर खरीदना चाहते हैं तो वह भी गृह ऋण के ही दायरे में आता है. इसके लिए भी होम लोन मिलेगा. साथ ही यह लोन एक किस्त में ही मिलेगा. अपनी जमीन पर गृह निर्माण के लिए तीन किस्तों में होम लोन मिलता है. गृह निर्माण के स्टेज के अनुसार, होम लोन की राशि निर्गत की जाती है. स्थिति के अनुसार बैंक चाहे, तो आपको तीन साल तक इमएमआइ भरने में छूट दे सकता है.
योजना का लाभ उठाने की होड़
इन कागजात की होगी जरूरत
हाउसिंग लोन के लिए तीन वर्ष का आयकर रिटर्न आवश्यक है. साथ ही आवेदक का आइडी प्रूफ व जमीन के कागजात एवं दाखिल-खारिज की नकल आवश्यक है. जमीन भी आवेदक या उसकी पत्नी के नाम पर होनी चाहिए. स्थानीय प्राधिकरण द्वारा मकान का नक्शा पास होना चाहिए. इसके अलावा किसी अन्य प्रूफ की जरूरत नहीं है. सरकारी कर्मी होने की स्थिति में उनकी सैलरी स्लिप भी आवश्यक है.
बैंक लक्ष्य लाभार्थी राशि लाख में
एसबीआइ 101 2173
सीबीआइ 101 2173
पीएनबी 77 1662
केनरा बैंक 59 1279
यूको 6 128
बीओबी 12 256
यूनियन बैंक 12 256
बीओआइ 77 1662
इलाहाबाद बैंक 30 639
आंध्रा बैंक 6 128
देना बैंक 12 256
इंडियन बैंक 6 128
आइओबी 6 128
ओबीसी 6 128
सिंडिकेट बैंक 6 128
यूनाइटेड बैंक 12 256
आइडीबीआइ 12 256
आइसीआइसी 6 128
एक्सिस बैंक 6 128
एचडीएफसी 12 256
बीओएम 6 128
यूबीजीबी 97 1943
कॉरपोरेशन 12 256
फेडरल 6 128
विजया 6 128
इंडसइंड 6 128
बंधन 12 256
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement