सीवान : आंदर प्रभाग के पुलिस इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर हनुमान राम को 50 हजार घूस लेते निगरानी टीम ने मौके पर गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार की देर शाम निगरानी डीएसपी तारणी प्रसाद यादव के नेतृत्व में पहुंची टीम ने इंस्पेक्टर हनुमान राम को आंदर स्थित आवास से गिरफ्तार किया. रंगदारी के एक मामले में कांड के पर्यवेक्षण के लिए हनुमान राम ने असांव थाने के सहसरांव निवासी संपत भगत से 50 हजार रुपये घूस की मांग की थी.
इसकी शिकायत मामले के सूचक संपत भगत ने निगरानी विभाग से की थी. मंगलवार को तय कार्यक्रम के अनुसार संपत भगत 50 हजार रुपये रिश्वत लेकर इंस्पेक्टर हनुमान राम के आवास पर पहुंचे. जैसे ही इंस्पेक्टर श्री राम ने रिश्वत की रकम 50 हजार रुपये संपत भगत से लिये, पहले से मौके की ताक में लगी निगरानी टीम ने इंस्पेक्टर श्री राम को पकड़ लिया. खबर प्रेषण तक निगरानी टीम की कार्रवाई जारी थी. इंस्पेक्टर के आवास में छापेमारी व तलाशी जारी