महाराजगंज : स्थानीय थाना क्षेत्र के माधी गांव में मंगलवार को हुए भूमि विवाद में एक वृद्ध सहित दो लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज महाराजगंज अस्पताल में चल रहा है. घायल श्री भगवान शर्मा (70) ने बताया कि वर्षों से कोर्ट में मुकदमा चल रहा है. इसी बात को लेकर मंगलवार को उनके पड़ोसी मुकेश शर्मा,
मनीष शर्मा, श्याम बाबु शर्मा, बबन शर्मा अन्य तीन लोगों को साथ लेकर लाठी, डंडे व राॅड से उनके पूरे परिवार पर हमला बोल दिया. इसमें वे, उनके पुत्र बीजकिशोर शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये. बृजकिशोर शर्मा ने इस मामले में मुकेश शार्मा, मनीष शर्मा, श्याम बाबु शर्मा व बबन शर्मा पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.