सीवान : जिले के अलग-अलग चार थाना क्षेत्रों से चोर बाइक उड़ा ले गये. बसंतपुर थाने के बाजार से इंडिया एटीएम के सामने खड़ी बाइक चोरी हो गयी. बाइक भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बड़का गांव के शंभु प्रसाद की थी. बड़हरिया थाने से पांच गज की दूरी पर मौजूद मंटू लाल के विवाह भवन के पास से चोर बाइक चुरा ले गये.
यह बाइक बड़हरिया थाने के गिरधरपुर गांव की थी. जामो बाजार थाना क्षेत्र के डुमरा में आयी एक बरात से बसंतपुर थाने के भोपतपुर गांव के शत्रुघ्न मांझी की बाइक चोरी हो गयी. उधर, महाराजगंज थाना क्षेत्र के महुआरी गांव में रामदेव उपाध्याय के घर आयोजित तिलक समारोह से एक बाइक चोरी हो गयी.