जिरादेई/आंदर : आंदर थाना क्षेत्र के गजियापुर गांव के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने बुधवार को अधेड़ से एक लाख 69 हजार रुपये छीन लिया और फरार हो गये. मामले में स्थानीय थाने में दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि आंदर थाना क्षेत्र के गजियापुर निवासी गुल मोहम्मद जिरादेई स्थित केनरा बैंक से एक लाख 69 हजार रुपये की निकासी कर अपने घर जा रहे थे.
जैसे ही 50 वर्षीय गुल मोहम्मद अपने गांव के समीप पहुंचे बाइक से पीछा कर रहे दो अपराधियों ने उन्हें राेक कर मनियां जाने का रास्ता पूछा. मोहम्म्द जैसे ही बाइक सवार को रास्ता बताने लगे इसी बीच रुपये से भरा बैग छीन कर दोनों बदमाश फरार हो गये. इसके बाद पीड़ित ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर दो बाइक सवार अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज करायी है.
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुशवाहा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. हालांकि थानाध्यक्ष श्री कुशवाहा ने मामले को संदिग्ध बताया है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकती है. इधर घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत व्याप्त है.