सीवान : ईद के पर्व में घर लौट रहे दो युवकों को नशा खिला कर रास्ते में ही गाड़ी वालों ने लूट लिया. घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने उसे अस्पताल में भरती कराया. मालूम हो कि बड़हरिया थाना क्षेत्र पहाड़पुर के अकबर अली और लहवान के आशिफ इकबाल गुजरात से कमा कर ईद के पर्व पर अपने घर आ रहे थे. वे सीवान रेलवे स्टेशन पर उतरे और घर जाने के लिए चार पहिया वाहन को रिजर्व किया. नशाखुरानी के शिकार दोनों युवकों का कहना है
कि हमलोगों को रास्ते में माजा पिलाया गया. इसके बाद हमलोग बेहोश हो गये. दोनों युवक बड़हन एवं बड़हनी के बीच नशे की हालत में मिले. इनके पास से सभी सामान व 10 से 12 हजार रुपये लूट लिये गये हैं. नगर थाना पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंच कर दाेनों से बयान लिया. स्थानीय लोगों का कहना है िक पर्व त्योहार पर घर आनेवाले लोगोें को नशा खुरानी िगरोह के बदमाश अपना िनशाना बनाते हैं़