मूर्ति बरामदगी पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता
सीवान : पिपरा स्थित राम जानकी मंदिर से तीन करोड़ की मूर्तियों की चोरी के मामले में पुलिस तार से तार जोड़ कर आगे बढ़ रही है. पुलिस के मुताबिक मंदिर का पुजारी अवधेश दास उर्फ क्रांति बाबा ही मुख्य सूत्रधार रहा है. पुलिस अब तक प्राप्त सुरागों के आधार पर आगे बढ़ रही है. उसका दावा है कि वह मामले के खुलासे के काफी नजदीक पहुंच गई है. उसकी पहली प्राथमिकता चोरी गई मूर्तियों की बरामदगी है. इस कारण हीं वह फूंक-फूंक कर कदम उठा रही है.
शुक्रवार की रात गोरेयाकोठी के पिपरा स्थित राम जानकी मंदिर के गर्भ गृह का ताला तोड़ कर श्री राम, जानकी, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न व हनुमान की अष्ट धातु की मूर्तियां चोरी कर ली गई थीं. इस दौरान मंदिर परिसर में खड़ी पिकअप वैन को भी चोरों ने उड़ा लिया था. पुलिस को संदेह है कि इसी पिकअप का प्रयोग मूर्ति चोरी में हुआ है. रविवार की रात ही पुलिस ने पश्चिम चंपारण के मैना टार से इस वाहन को बरामद कर लिया था. साथ ही दो बदमाशों को मौके से हिरासत में ले लिया था. इन दोनों ने भी मूर्ति चोरी के संबंध में अहम जानकारियां दी हैं. एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित विशेष टीम और एसआइटी लगातार छापेमारी व कार्रवाई में जुटी है.
चंपारण व सारण में छापेमारी का दौर जारी है. घटना के मुख्य सूत्र धार बताये जा रहे पुजारी क्रांति बाबा और एक दर्जन ग्रामीणों से गहन पूछताछ में भी पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं. वहीं ड्रंप के जरिये कुछ मोबाइल नंबरों की पहचान की गयी है जो घटना के समय वहां कार्यरत थे. उधर घटना के पांचवें दिन भी मामले का खुलासा नहीं होने और अब तक मूर्तियों के बरामद नहीं होने से ग्रामीणों में असंतोष बढ़ता जा रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि उनकी आस्था के साथ खिलावाड़ करने वाले अपराधी शीघ्र सलाखों के पीछे होने चाहिए और भगवान की मूर्ति भी शीघ्र बरामद होनी चाहिए.
क्या कहते हैं एसपी
मूर्तियों की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी जारी है. पुलिस टीम मामले के खुलासे के काफी नजदीक है लेकिन चोरी गई मूर्तियों को बरामद करना हमारी पहली प्राथमिकता है. शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.
राजेश कुमार, पुलिस कप्तान, सीवान