35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुजारी ही निकला सूत्रधार

छापेमारी. मूर्ति चोरी में प्रयुक्त वाहन के साथ दो संदिग्ध धराये एसआइटी ने भी संभाली जांच की जिम्मेवारी बेतिया व सारण समेत संदिग्ध स्थानों पर की गयी छापेमारी सीवान/गोरेयाकोठी : पिपरा स्थित रामजानकी मंदिर से तीन करोड़ की छह मूर्तियों की चोरी की घटना का पुलिस के मुताबिक पुजारी अवधेश दास उर्फ क्रांति बाबा ही […]

छापेमारी. मूर्ति चोरी में प्रयुक्त वाहन के साथ दो संदिग्ध धराये
एसआइटी ने भी संभाली जांच की जिम्मेवारी
बेतिया व सारण समेत संदिग्ध स्थानों पर की गयी छापेमारी
सीवान/गोरेयाकोठी : पिपरा स्थित रामजानकी मंदिर से तीन करोड़ की छह मूर्तियों की चोरी की घटना का पुलिस के मुताबिक पुजारी अवधेश दास उर्फ क्रांति बाबा ही सूत्रधार रहा है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चोरी गये वाहन के साथ दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. इससे घटना का राज खुलने के साथ ही अब पुलिस ने मूर्ति बरामदगी के लिए छापेमारी तेज कर दी है.
इसके लिए जिले की पुलिस के अलावा एसआइटी को भी लगाया गया है.
शुक्रवार की रात गोरेयाकोठी के पिपरा स्थित रामजानकी मंदिर के गर्भगृह का ताला तोड़ कर चोर अष्टधातु की छह मूर्तियां चुरा ले गये. इस दौरान मंदिर परिसर में खड़ा पिकअप वैन भी गायब मिला.
जांच में जुटी पुलिस को मंदिर के पुजारी अवधेश दास उर्फ क्रांति बाबा से पूछताछ पर उसके ऊपर ही संदेह गहराता गया. पुलिस ने हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की, तो मूर्ति चोरी मामले में वही सूत्रधार निकला. रविवार की रात पुलिस ने पश्चिम चंपारण के मैनाटार से मूर्ति चोरी में प्रयुक्त बोलेरो के साथ दो बदमाशों को हिरासत में लिया. उनसे गहन पुछताछ में मूर्ति चोरी के संबंध में अहम जानकारियां मिली हैं.
एसपी राजेश कुमार ने एसडीपीओ महाराजगंज संजीव कुमार प्रभात के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया था. अब इस काम में जिले की एसआइटी को भी लगा दिया गया है. अब तक के मिले सुराग के आधार पर पुलिस टीम चंपारण व सारण में छापेमारी में जुटी है. गांव के भी आधा दर्जन से भी अधिक लोगों से संदेह के आधार पर पूछताछ की गयी है. सोमवार को भी आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
क्या कहते हैं एसपी
अब तक के मिले सुराग के आधार पर पुलिस टीम सही दिशा में काम कर रही है. शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. चोरी गयीं मूर्तियों को बरामद करना पुलिस की पहली प्राथमिकता है.
राजेश कुमार, पुलिस कप्तान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें