सड़क पार करती महिला को बचाने के दौरान हुआ हादसा
Advertisement
दुर्घटना में महिला समेत तीन जख्मी, एक गंभीर
सड़क पार करती महिला को बचाने के दौरान हुआ हादसा हसनपुरा (सीवान) : सिसवन – सीवान स्टेट हाईवे -89 पर हसनपुरा पीएचसी के समीप रविवार की सुबह ग्यारह बजे सड़क पार करती महिला को बचाने के प्रयास में महिला समेत बाइक सवार घायल हो गए, घायलों को पीएचसी लाया गया पर वहां चिकित्सक नहीं थे. […]
हसनपुरा (सीवान) : सिसवन – सीवान स्टेट हाईवे -89 पर हसनपुरा पीएचसी के समीप रविवार की सुबह ग्यारह बजे सड़क पार करती महिला को बचाने के प्रयास में महिला समेत बाइक सवार घायल हो गए, घायलों को पीएचसी लाया गया पर वहां चिकित्सक नहीं थे. बताया जाता है कि शेखमुहल्ला सीवान निवासी राहुल कुमार (20) पिता शंभु प्रसाद व सिसवन थाना के गंगपुर सिसवन निवासी रामायण पंडित के 25 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार अपने नाना एमएचनगर थाने के जलालपुर निवासी कलकत्ति पंडित के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिये सीवान से जलालपुर जा रहे थे.
हसनपुरा पीएचसी के समीप 50 वर्षीय वृद्ध महिला थाने के अरंडा निवासी नइमा खातून को ठोकर मार दिया जिससे सभी घायल हो गये. घायलों को ग्रामीण पीएचसी ले गये जहां ड्यूटी से डॉ रवि शंकर गायब थे. स्थानीय पुलिस व बीडीओ कुणाल कुमार की देखरेख में यक्ष्मा-सहायक असलम फारुकी व दैनिक सफाई कर्मचारी छोटे राम द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद निजी वाहन से बेहतर इलाज के लिये सीवान भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement