Advertisement
शराब की तस्करी करते 18 धराये
उत्तर प्रदेश की सीमा से ला रहे थे शराब दो दिन पूर्व भी हुई थी 33 लोगों की गिरफ्तारी सीजेएम कोर्ट ने सभी को भेजा जेल सीवान : उत्पाद विभाग ने गुरुवार की रात जिले में यूपी से हो रही शराब तस्करी को लेकर यूपी सीमा से 18 लोगों की गिरफ्तारी चोरी-चुपके शराब लाते व […]
उत्तर प्रदेश की सीमा से ला रहे थे शराब
दो दिन पूर्व भी हुई थी 33 लोगों की गिरफ्तारी
सीजेएम कोर्ट ने सभी को भेजा जेल
सीवान : उत्पाद विभाग ने गुरुवार की रात जिले में यूपी से हो रही शराब तस्करी को लेकर यूपी सीमा से 18 लोगों की गिरफ्तारी चोरी-चुपके शराब लाते व शराब पी कर आने के दौरान की. दो दिन पूर्व में भी हुई गिरफ्तारी में 33 लोग गिरफ्तार हुए है.
उत्पाद अधीक्षक के निर्देशन में यह छापेमारी साह पुर, धनी छापर मेहरौना सहित अन्य जगहों पर हुई. गिरफ्तार सभी लोगों को सीजेएम कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया. बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद भी इसपर रोक नहीं लग पा रही है.
इस दौरान गुठनी प्रखंड के पड़री गांव के अर्जुन कुमार राम यूपी के देवरिया जिले के खुखुंदु के मुरली कुमार भारती, मैरवा के शिवपुर मठिया के रविंद्र यादव, दरौली के दोन मठिया के अनील यादव, देवरिया के पकडी बाबू के राजू यादव, लार के अनिल कुमार, चुडिया नडौली के दिनदयाल राजभर, नौतन थाना के शाहपुर के गणेश भगत, मैरवा के लक्ष्मीपुर के रमेश चौहान, धुसा धराला के नंदजी चौहान, छोटेलाल चौहान, भोपतपुर के गोविंद गोड, मैरवा धाम के डोमा मियां, ललन साह, सोहन मियां, धरनी छापर के अख्तर अली, असांव थाना के नोनिया टोली के चंद्रप्रकाश पासवान व सुनील पासवान की गिरफ्तारी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement