सीवान : गुरुवार को जिला पर्षद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का परिणाम आने के बाद सभी राजनीतिक दलों के लोगों ने बधाई दी है. जदयू के जिलाध्यक्ष राजेश्वर चौहान ने कहा कि अध्यक्ष पद पर महागंठबंधन समर्थित उम्मीदवार की जीत से यह साबित कर दिया है कि महागंठबंधन ने अपनी पूरी ऊर्जा से दायित्व का निर्वहन किया. इसका श्रेय कार्यकर्ताओं व नेताओं सहित सभी पार्षदों को जाता है.
उनके अध्यक्ष बनने से जिले में विकास के कार्यों में तेजी आयेगी. बधाई देनेवालों में विधायक श्यामबहादुर सिंह, कविता सिंह, हरिशंकर यादव, रमेश सिंह कुशवाहा, हेमनारायण साह, विधान परिषद सदस्य शिवप्रसन यादव, कांग्रेस अध्यक्ष विधुशेखर पांडेय, ओमप्रकाश मिश्र, मुर्तुजा अली पैगाम, जदयू के युवा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, विजय प्रसाद वर्मा सहित अन्य लोग शामिल हैं.
राजद के जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने महागंठबंधन की प्रत्याशी संगीता देवी की जीत पर राजद नेताओं व संगठन की ओर से बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह जीत सामाजिक न्याय की जीत है. बधाई देनेवालों में नंदलाल यादव, लीलावती गिरी, कृष्णा देवी, अशोक राय, अरविंद गुप्ता, मीडिया प्रभारी उमेश कुमार, जमाल अहमद, रंजीत यादव, शंभु गुप्ता, विजय जायसवाल शामिल हैं. महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र पांडेय ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को जीत का बधाई दी है. बधाई देने वालों में चंदन सिंह राजवंशी यादव, ज्वाला प्रसाद शामिल हैं. राजद नेता मृत्युंजय प्रसाद सिंह उर्फ बड़का बाबू ने जिप अध्यक्ष की जीत पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि आधी आबादी के जिप अध्यक्ष बनने से विकास की गति तेज होगी.