गांव की सरकार . चुनाव के पूर्व बीडीसी सदस्यों को दिलायी गयी शपथ
Advertisement
रूपा बनीं प्रमुख, उमेश बने उपप्रमुख
गांव की सरकार . चुनाव के पूर्व बीडीसी सदस्यों को दिलायी गयी शपथ पूर्व मंत्री का भतीजा बना उपप्रमुख दरौली : बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में हुए प्रमुख व उपप्रमुख के चुनाव में रूपा देवी प्रमुख चुनी गयीं. वहीं, पूर्व मंत्री रहे शिवशंकर यादव के भतीजे उमेश यादव उपप्रमुख चुने गये. इस दौरान पहले एसडीओ […]
पूर्व मंत्री का भतीजा बना उपप्रमुख
दरौली : बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में हुए प्रमुख व उपप्रमुख के चुनाव में रूपा देवी प्रमुख चुनी गयीं. वहीं, पूर्व मंत्री रहे शिवशंकर यादव के भतीजे उमेश यादव उपप्रमुख चुने गये. इस दौरान पहले एसडीओ भूपेंद्र प्रसाद यादव ने सभी सदस्यों को शपथ दिलायी. इसके बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई. इसमें प्रमुख पद पर रूपा देवी व ध्रुप साह के बीच मुकाबला हुआ. इसमें रूपा देवी को 12 मत व ध्रुप साह को 11 मत मिले. वहीं, उपप्रमुख पद के लिए उमेश यादव को 13 मत मिले. वहीं, लीलावती देवी को 10 मत मिले. रूपा देवी ने अपने प्रतिद्वंद्वी को एक मत से हरा दिया.
चुनाव के दौरान एसडीओ श्री यादव ने दोनों प्रत्याशियों की जीत की घोषणा की. इस दौरान प्रखंड कार्यालय पर शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन मुस्तैद रहा. शपथ ग्रहण समारोह में बीडीसी सदस्यों के अलावा किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं थी. प्रत्याशियों ने बारी-बारी से अपने मत का प्रयोग किया. इसके पूर्व यहां से लगातार तीन बार पूर्व मंत्री के भाई चंद्रिका यादव प्रमुख रहे. पिछड़ा वर्ग के लिए सीट रिजर्व हो जाने के कारण चुनाव नहीं लड़े. इस दौरान नवनिर्वाचित प्रमुख रूपा व उपप्रमुख उमेश ने कहा कि हमलोगों की पहली प्राथमिकता क्षेत्र का विकास करना है. हमलोगों की जीत जनता की जीत है. इस दौरान पूर्व प्रमुख चंद्रिका यादव ने नवनिर्वाचित प्रमुख व उपप्रमुख को मिठाई खिला कर बधाई दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement