गोरेयाकोठी : भूकंप आ गया और शिक्षकों ने अचानक भागने की कोशिश की, लेकिन शिक्षकों ने बेंच के नीचे दुबक कर अपनी जान बचायी. जब स्थिति ठीक हुई, तो किसी तरह विद्यालय से बाहर निकले. इस दौरान मची अफरातफरी को देख कर लोग भौचक रहे. हर कोई आने-जाने वाले यह दृश्य देकर कर भौचक रह गये. सभी शिक्षक हरकत में आ गये. तुरंत आला ऑफसरों की गाड़ी भी विद्यालय परिसर में पहुंच गयी. यह कोई भूकंप नहीं था.
मॉक ड्रिल आयोजित कर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था. जब सच्चाई मालूम चली, तो आसपास के लोगों की धड़कनें सामान्य हो गयीं. लोगों को बाद में माजरे के सबंध में जानकारी हुई. शिक्षा विभाग द्वारा आपात स्थिति से निबटने के लिए विद्यालय स्तर पर प्रशिक्षण देने के लिए संकूल स्तर पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था.
यह कार्यक्रम संकूल संसाधन केंद्र, मुस्तफाबाद में आयोजित था. बीइओ रास बिहारी दूबे ने कहा कि पूरे विद्यालय में इस तरह की जानकारी मॉक ड्रिल आयोजित कर दी जायेगी. इस दौरान राजबली राम नंद किशोर वर्मा सुमन कुमारी, अमित कुमार मंगल प्रसाद, विजय कुमार मांझी, वकील अहमद उपस्थित रहे.