माॅनसून सत्र का घेराव करेंगे शिक्षक
सीवान : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ इकाई, सीवान की बैठक गुरुवार को संघ भवन में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मंगल कुमार साह ने की. बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि सूबे की सरकार के उदासीनपूर्ण रवैये से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का दावा खोखला साबित हो रहा है.
वेतन के अभाव में शिक्षक आर्थिक व मानसिक रूप से ग्रसित हो रहे हैं. उन्होंने कहा यदि शिक्षकों की समस्याओं का समाधान यथाशीघ्र नहीं किया गया, तो माॅनसून सत्र के दौरान आगामी एक अगस्त को विधानसभा का घेराव किया जायेगा. वहीं जिलाध्यक्ष श्री साह ने कहा कि सरकार द्वारा शिक्षकों के हित में तरह-तरह की घोषणाएं की जा रही हैं,
परंतु उस पर अमल नहीं किया जा रहा है. इससे शिक्षकों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. बैठक में रविकांत साह, बसंत कुमार सिंह, सुधीर कुमार शर्मा, मनोज कुमार यादव, मो. शाहिद आलम, राजीव रंजन तिवारी, ओम प्रकाश यादव, ललन बैठा, गौसी अहमद सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.