उद्घाटन. सीवान-सिसवन एसएच 89 का डिप्टी सीएम ने रिमोट दबा कर किया लोकार्पण
Advertisement
हर गांव को शहर का रूप देगी सरकार
उद्घाटन. सीवान-सिसवन एसएच 89 का डिप्टी सीएम ने रिमोट दबा कर किया लोकार्पण विकास के लिए एक राय होना आवश्यक पांच घंटे में राजधानी पहुंचने की योजना पर सरकार कर रही है काम सीवान : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने सोमवार को कहा कि सूबे के हर गांव को शहर का रूप दिया जायेगा. इसके […]
विकास के लिए एक राय होना आवश्यक
पांच घंटे में राजधानी पहुंचने की योजना पर सरकार कर रही है काम
सीवान : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने सोमवार को कहा कि सूबे के हर गांव को शहर का रूप दिया जायेगा. इसके लिए सभी पार्टियों की भागीदारी आवश्यक है. विचारधारा अलग हो सकती है, परंतु विकास के लिए एक राय होना आवश्यक है. सूबे में जो भी कार्य योजना बनी है, उसे हर हाल में पूरा किया जायेगा. उपमुख्यमंत्री श्री यादव यहां सिसवन के हरेराम ब्रह्मचारी उच्च विद्यालय के प्रांगण में सीवान-सिसवन मुख्य को लोकार्पण के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे. इस 33 किलोमीटर सड़क का निर्माण 167.96 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है.
उन्होंने कहा कि बिहार के किसी भी कोने से छह घंटे में पटना पहुंचने का सपना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देखा था, जिसे लगभग प्राप्त कर लिया गया है. जहां बाकी है, उसे भी कुछ दिनों में प्राप्त कर लिया जायेगा. वर्तमान में पांच घंटे में राजधानी पहुंचने की योजना पर सरकार काम कर रही है. उपमुख्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि 18 राज्य उच्च पथों के कुल 1862 किमी पथांश को 2 लेन मानक संरचना में उन्नयनित करने के लिए एशियन विकास बैंक से तीन चरणों में प्राप्त किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में कार्य योजना पर सर्वे का काम चल रहा है. जिसे 2033 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उपमुख्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सात निश्चय बना कर आम जनता के भरोसा पर खरा उतरने का प्रयास किया है. सरकार ने जनता से शराबबंदी लागू करने का जो वादा किया था, वह पूरा किया है. उपमुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने 11 हजार करोड़ का बजट सड़कों पर दिया. इसमें से मात्र बिहार में 212 किमी सड़क बनाने की ही स्वीकृति दी है, जबकि 42 सौ किमी सड़क बनाने की स्वीकृति महाराष्ट्र को देकर बिहार के साथ अन्याय किया है. उन्होंने कहा कि आज गांधी सेतु की स्थिति बदतर है, जो केंद्र सरकार की उपेक्षा का परिणाम है.
उन्होंने कहा कि यदि राज्य सरकार के इंजीनियर इसकी निगरानी नहीं कर रहे होते, तो यह कभी का नेस्तनाबूद हो गया रहता. इधर, जैसे ही उपमुख्यमंत्री ने सिसवन ढाले पर ओवरब्रिज बनाने की घोषणा की, लोगों ने तालियां बजा कर उसका स्वागत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement