सीवान : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव व शिक्षा मंत्री डाॅ अशोक कुमार चौधरी के आगमन पर सोमवार को कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. कार्यक्रम स्थल से लेकर मुख्य सड़क तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किये गये थे.
सारण के डीआइजी अजीत कुमार राय, एएसपी अरविंद कुमार गुप्ता के अलावा कई पुलिस अधिकारी की टीम मौजूद थी. इस दौरान मुख्य सड़क से लेकर पूरे कार्यक्रम स्थल तक पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था. कार्यक्रम में आनेवाले हर व्यक्ति की मेटल डिटेक्टर से जांच करने के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा था.
महिलाओं के लिए अलग से महिला पुलिस बल मौजूद थे. कार्यक्रम समापन के बाद ही सुरक्षा में तैनात जवानों ने राहत की सांस ली.