Advertisement
जिप के लिए बिछने लगी बिसात
मंगलवार को एनडीए व महागठबंधन का सम्मान समारोह सीवान : जिला पर्षद के अध्यक्ष को लेकर शतरंज की चाल शुरू हो गयी है. अब चुनाव की तिथि निकट आ जाने से सरगर्मी काफी तेज हो गयी है. 30 जून को नवनिर्वाचित जिला पार्षद अपने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव करेंगे. इस दिन तय हो जायेगा […]
मंगलवार को एनडीए व महागठबंधन का सम्मान समारोह
सीवान : जिला पर्षद के अध्यक्ष को लेकर शतरंज की चाल शुरू हो गयी है. अब चुनाव की तिथि निकट आ जाने से सरगर्मी काफी तेज हो गयी है. 30 जून को नवनिर्वाचित जिला पार्षद अपने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव करेंगे. इस दिन तय हो जायेगा कि अध्यक्ष का ताज किसके सिर पर सजेगा.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव गैर दलीय आधार पर हुआ है. लेकिन, सभी राजनीतिक दल अपने आदमी को ही इस पद पर बैठाना चाहते हैं. इसके लिए राजनीतिक दलों में निशाने तेज कर दिया है. एनडीए व महागंठबंधन ने इसके लिए राजनीतिक बिसात बिछानी शुरू कर दी है. दोनों दल अपने संभावित समर्थकों को टटोल रहे हैं और अध्यक्ष पद के लिए चेहरे को अंतिम रूप देने का काम चल रहा है. मंगलवार को महागंठबंधन नवनिर्वाचित जिला पार्षद के लिए सम्मान समारोह आयोजित करेगा. वहीं, एनडीए भी इसी दिन सम्मान समारोह करने की तैयारी में जुट गया है.
इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी पार्षदों से आमने-सामने साक्षात्कार है ताकि कुछ बातें निकल कर सामने आये और स्थिति स्पष्ट हो. इस पद पर आधी आबादी की दावेदारी तय है. यह सीट महिला सामान्य के लिए आरक्षित हो गयी है. वैसे तो दोनों गंठबंधन इस रेस से अपने को अलग बता रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement