अव्यवस्था. सदर अस्पताल के ओपीडी से गायब रहते हैं चिकित्सक, नहीं दिख रहा कोई सुधार
Advertisement
डॉक्टर का इंतजार कर लौटे मरीज
अव्यवस्था. सदर अस्पताल के ओपीडी से गायब रहते हैं चिकित्सक, नहीं दिख रहा कोई सुधार सुबह से ही मरीजों का आना हो गया था शुरू निराश होकर लौट गये कई मरीज बचे मरीजों ने किया हंगामा चिकित्सकों की कमी के चलते बाधित हो रहा इलाज सीवान : स्वास्थ्य इंतजाम के नाम पर भारी बजट खर्च […]
सुबह से ही मरीजों का आना हो गया था शुरू
निराश होकर लौट गये कई मरीज
बचे मरीजों ने किया हंगामा
चिकित्सकों की कमी के चलते बाधित हो रहा इलाज
सीवान : स्वास्थ्य इंतजाम के नाम पर भारी बजट खर्च करने के बाद भी यहां सदर अस्पताल में सुधार नजर नहीं आ रहा है. यहां आये दिन ओपीडी से चिकित्सक गायब रह रहे हैं. इसके चलते चिकित्सक के इंतजार में निराश होकर मरीज लौटने का मजबूर हैं. शुक्रवार को भी सदर अस्पताल के ओपीडी का यही हाल रहा. सदर अस्पताल का ओपीडी सुबह आठ बजे से अपराह्न दो बजे तक खुलने का समय है. इसे देखते हुए सुबह से ही मरीजों का यहां आना शुरू हो गया.
सुबह नौ बजे तक यहां ओपीडी सामान्य कक्ष में किसी भी चिकित्सक के नहीं आने पर मरीजों का निराश होकर लौटना शुरू हो गया.यहां सुबह से ही दर्जनों की संख्या में मरीज मौजूद रहे. इसमें महिलाओं की संख्या ज्यादा रही. इसके बाद शेष बचे मरीजों ने हंगामा शुरू कर दिया. आखिरकार ओपीडी सामान्य कक्ष में सुबह 9.45 बजे डाॅ रामदेव दास पहुंचे. तब तक अधिकतर मरीज अपने घरों को लौट चुके थे.
मरीजों ने कहा
पेट में कल से दर्द है. सात किलोमीटर दूर मेरा गांव है.वहां से इलाज कराने के लिए आया हूं. सुबह से एक घंटे तक इंतजार करने के बाद अब जा रहा हूं. शहर में किसी प्राइवेट चिकित्सक को दिखलाऊंगा. हालांकि इसके चलते अब अधिक रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
दूधनाथ राम, निवासी सरावें, प्रखंड, सीवान सदर
कई दिनों से रुक-रुक कर बुखार हो रहा है. जांच कराने पर टायफाइड की शिकायत मिली है. गांव के पास झोला छाप डाॅक्टर से कई दिनों से इलाज करा रहा हूं, लेकिन सेहत में सुधार नहीं हो रहा है. सदर अस्पताल में बेहतर इलाज की उम्मीद लेकर आया था. लेकिन निराशा हाथ लगी.
शंकर साह गोंड , निवासी सिसवां, प्रखंड-पचरुखी
क्या कहते हैं अधिकारी
चिकित्सक की कमी के चलते इलाज बाधित हो रहा है. जल्द ही अब इसमें सुधार नजर आने लगेगा. इससे ओपीडी में सभी कक्ष खुला रह सकेगा. तैनात चिकित्सकों के गायब होने की पुष्टि होने पर कार्रवाई होगी.
डाॅ एमके आलम, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement