सीवान : हुसैनगंज थाने के हथौड़ा बड़का टोला निवासी गौरीशंकर यादव ने अपने भाई की हत्या को लेकर सूता फैक्टरी के नजदीक स्थित कुमार बॉडी मेकर के मालिक विपिन सिंह व उनके पिता एवं अन्य के खिलाफ हत्या कर शव को कमरे में बंद कर देने के मामले में मुफस्सिल थाना कांड संख्या 243/16 दर्ज कराया है.
उसने अपने आवेदन में कहा है कि रोज की तरह उसका भाई अवधेश यादव सुबह कुमार बॉडी मेकर में काम करने के लिए चला गया. वहां आरोपितों ने उसकी हत्या कर शव को कमरे में बंद कर दिया था.