सीवान : मंगलवार को जिलाधिकारी महेंद्र कुमार ने सदर अस्पताल पहुंच कर निरीक्षण किया. इस दौरान ओपीडी में अधिक भीड़ देखने के बाद सिविल सर्जन शिवचंद झा को निर्देश दिया कि दवा काउंटर पर कर्मियों की संख्या बढ़ायी जाये ताकि मरीजों व अभिभावकों को परेशानी न हो सके.
इस दौरान उन्होंने सभी वार्डों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने वेटिंग हॉल में भी कुरसी की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया. उनके निरीक्षण से सदर अस्पताल में चिकित्सकों व कर्मियों के बीच हड़कंप मचा रहा. उन्होंने यह भी कहा कि मरीजों को मिलनेवाली हर सुविधा को समय पर दिया जाये.