36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 जून से 25 जून तक होगी पंचायत प्रतिनिधियों की शपथ

महाराजगंज : निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रवि कुमार ने बताया कि प्रखंड की पंचायतों में निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण व उप मुखिया / उप सरपंच के चुनाव की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. इसके अनुसार प्रखंड परिसर में 22 से 25 जून तक सुबह आठ बजे से इन निर्धारित तिथियों में पंचायतों […]

महाराजगंज : निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रवि कुमार ने बताया कि प्रखंड की पंचायतों में निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण व उप मुखिया / उप सरपंच के चुनाव की तिथि निर्धारित कर दी गयी है. इसके अनुसार प्रखंड परिसर में 22 से 25 जून तक सुबह आठ बजे से इन निर्धारित तिथियों में पंचायतों के क्रमानुसार प्रतिदिन चार पंचायतों के निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ व उप पदों का चुनाव होगा . उन्होंने बताया कि पहले दिन 22 जून को सारंगपुर , हजपुरवा , शिवदह व माधोपुर के पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ व उप पदों पर चुनाव होगा .

दूसरे दिन 23 जून को तेवथा , बलिया , पोखरा व तेघडा 23 जून को कसदेवरा रिसौरा , जिगरहवा व पटेढा व अंतिम दिन 24 जून को देविरया , सिकिटयां, तकीपुर व बलऊ के पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ व उप पदों का चुनाव होगा . बीडीओ ने बताया कि पटेढ़ा पंचायत, जहां मुखिया पद पर चुनाव नहीं हुआ था,

उस पंचायत में केवल उप सरपंच का चुनाव ही होगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत का समय प्रतिदिन सुबह आठ बजे निर्धारित है. लेकिन, समाप्त तभी होगा जब तक एक दिन में निर्धारित चार पंचायतों की शपथ व उप चुनाव नहीं हो जाता. बीडीओ ने बताया की उपमुखिया के चुनाव में प्रत्याशियों को मिले मत बराबर हो जायेंगे तभी मुखिया अपने मत का प्रयोग करेंगे. उसी तरह उपसरपंच के प्रत्याशियों के बीच मत बराबर होने पर सरपंच अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें