सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के मास्टरमाइंड लड्डन मियां के नार्को व पोलीग्राफ टेस्ट पर सोमवार को कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है. शुक्रवार को सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. पुलिस रिमांड में लड्डन मियां उर्फ अजहरूद्दीन बेग द्वारा घटना के संबंध में मुंह नहीं खोलने के बाद […]
सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के मास्टरमाइंड लड्डन मियां के नार्को व पोलीग्राफ टेस्ट पर सोमवार को कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है. शुक्रवार को सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. पुलिस रिमांड में लड्डन मियां उर्फ अजहरूद्दीन बेग द्वारा घटना के संबंध में मुंह नहीं खोलने के बाद पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में लड्डन मियां के नार्को व पोलीग्राफ टेस्ट के लिए आवेदन दिया था.
इस पर सीजेएम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई करते हुए जेल में बंद लड्डन मियां के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया था. इसके बाद शुक्रवार को नगर थाने के रामनगर निवासी सह राजदेव रंजन हत्याकांड का मास्टरमाइंड लड्डन मियां कोर्ट के सामने हाजिर हुआ.
कोर्ट के समक्ष लड्डन ने नार्को व पोलीग्राफ टेस्ट कराने से मना कर दिया था. पुलिस और बचाव पक्ष की बहस के बाद सीजेएम न्यायालय ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. शनिवार व रविवार को
नार्को टेस्ट पर आज…
अवकाश के बाद अब यह संभावना है कि सोमवार को न्यायालय अपना फैसला सुना सकता है. इसका पुलिस और आम जनता को भी इंतजार है. एसपी सौरभ कुमार साह ने कहा कि नार्को व पोलीग्राफ टेस्ट के लिए कोर्ट के फैसले का इंतजार है. इसके बाद पुलिस अगली कार्रवाई में जुटेगी.
लड्डन के इनकार के बाद अब न्यायालय के फैसले का है इंतजार