महाराजगंज : प्रखंड के चांदपुर गांव में कालाबाजारी के लिए जा रहा पीडीएस का चावल व गेहूं से लदे पिकअप को ग्रामीणों के सहयोग से तरवारा थाना पुलिस ने जब्त कर लिया. बताया जाता है कि गरीबों के बीच बंटने वाला जनवितरण प्रणाली का चावल शनिवार के दिन अहले सुबह एक पिकअप चार पहिया वाहन […]
महाराजगंज : प्रखंड के चांदपुर गांव में कालाबाजारी के लिए जा रहा पीडीएस का चावल व गेहूं से लदे पिकअप को ग्रामीणों के सहयोग से तरवारा थाना पुलिस ने जब्त कर लिया. बताया जाता है कि गरीबों के बीच बंटने वाला जनवितरण प्रणाली का चावल शनिवार के दिन अहले सुबह एक पिकअप चार पहिया वाहन पर लाद कर बेचने के लिए गांव से बाहर ले जाया जा रहा था.
ग्रामीणों ने राशन से लदा पिकअप रोक कर महाराजगंज के एसडीओ अखिलेश कुमार सिंह व तरवारा पुलिस को सूचना दी. प्रशासन ने बिना देर किये सक्रिय होकर छापेमारी कर चावल व गेहूं के बोरों से लदे पिकअप वैन को जब्त कर लिया . एसडीओ के निर्देश पर जब्त पिकअप वैन को तरवारा थाना ला कर पुलिस कस्टडी में रखा गया.
क्या कहते हैं एसडीओ
चावल व गेहूं की बोरी से लदे पिकअप वैन पुलिस कस्टडी में रखा गया है. महाराजगंज के एमओ किसी काम के लिए आउट ऑफ स्टेशन हैं. दूसरे प्रखंड के एमओ को गेहूं , चावल के जांच के लिए भेजा गया है. पीडीएस का राशन होने की स्थिति में संबंधित डीलर के अलावा पिकअप के चालक, मालिक व गाड़ी पर भी प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
अखिलेश कुमार सिंह, एसडीओ महाराजगंज.