सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के साजिशकर्ता लड्डन मियां को रिमांड पर लेकर पूछताछ के तीसरे दिन सोमवार को भी पुलिस को उससे कोई सुराग हाथ नहीं लगा. कहा जाता है कि दबाव बनाने पर लड्डन एक ही बात बार-बार दोहरा रहा है कि साहब मुंह मत खोलवाइये. उसकी यह चुप्पी पुलिस के लिए […]
सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के साजिशकर्ता लड्डन मियां को रिमांड पर लेकर पूछताछ के तीसरे दिन सोमवार को भी पुलिस को उससे कोई सुराग हाथ नहीं लगा. कहा जाता है कि दबाव बनाने पर लड्डन एक ही बात बार-बार दोहरा रहा है कि साहब मुंह मत खोलवाइये. उसकी यह चुप्पी पुलिस के लिए जहां मुश्किल साबित हो रही है,
वहीं घटना के राज पर पर्दा उठने की उम्मीद भी कम होते नजर आ रही है. सीजेएम कोर्ट के आदेश पर 72 घंटे के रिमांड पर लेकर पुलिस शनिवार से ही घटना के साजिशकर्ता लड्डन मियां से पूछताछ कर रही है. इस दौरान घटनास्थल से लेकर अन्य स्थानों पर भी पुलिस उसे ले गयी.
इस घटना में पुलिस हत्या में शामिल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जबकि घटना में शामिल अन्य चार आरोपित पुलिस की पकड़ से अभी भी दूर हैं. हत्याकांड का मास्टरमाइंड कहा जानेवाला नगर थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी लड्डन मियां के कोर्ट में आत्मसमर्पण के बाद पुलिस ने रिमांड के लिए आवेदन दिया था. रिमांड का आदेश देने के बाद नगर थाने की पुलिस उससे शनिवार से पूछताछ कर रही है. खास बात है कि पूछताछ के दौरान पुलिस यह जानना चाहती है कि आखिर राजदेव की हत्या के पीछे क्या कारण है. राजदेव से लड्डन को किस बात की अदावत थी.
अगर लड्डन व राजदेव के बीच कोई आपसी दुश्मनी नहीं थी, तो फिर आखिर किसके कहने पर लड्डन ने राजदेव की हत्या की साजिश रची. लड्डन के मुंह न खोलने के पीछे आखिर किसका दबाव है. जानकारों का कहना है कि लड्डन के चेहरे पर तनाव व दबाव के पीछे ऐसे किसी का नाम छुपा है,
जिसका खुलासा होने पर उसे अपने परिवार की जान काे खतरा है. फिलहाल पुलिस अपने रिकार्ड में लड्डन के बयान को आधार बना कर ही आगे की कार्रवाई कर पायेगी. ऐसे में पुलिस के लिए लड्डन की खामोशी उसकी परेशानी का सबब बन गया है. एसपी सौरभ कुमार साह ने कहा कि लड्डन से पूछताछ जारी है.आवश्यक हुआ तो उसका रिमांड बढ़ाने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया जायेगा. हत्याकांड के एक पखवारा पूर्व जेल से लड्डन जमानत पर बाहर आया था. इसके बाद उसके किये गये कॉल के डिटेल के संबंध में पूछताछ की जा रही है.