35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड्डन ने अभी नहीं तोड़ी चुप्पी

तहकीकात. रिमांड अवधि का आधे से अधिक वक्त समाप्त सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या का राज सुलझाने में पुलिस रविवार को भी सफल नहीं हो सकी. पुलिस के मुताबिक, साजिशकर्ता लड्डन मियां से रिमांड के दूसरे दिन भी पूछताछ जारी रही. लेकिन, पुलिस के सामने लड्डन ने मुंह नहीं खोला. ऐसे में हत्यारों […]

तहकीकात. रिमांड अवधि का आधे से अधिक वक्त समाप्त
सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या का राज सुलझाने में पुलिस रविवार को भी सफल नहीं हो सकी. पुलिस के मुताबिक, साजिशकर्ता लड्डन मियां से रिमांड के दूसरे दिन भी पूछताछ जारी रही. लेकिन, पुलिस के सामने लड्डन ने मुंह नहीं खोला. ऐसे में हत्यारों व साजिशकर्ता का खुलासा करने का दावा करनेवाली पुलिस के सामने अब घटना के पीछे छिपे राज को खोलना आसान नजर नहीं आ रहा है.
बाइक सवार पांच अपराधियों के मिल कर पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या करने व हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद कर पुलिस ने घटना का खुलासा करने का दावा किया था. इस दौरान नगर थाने के रामनगर निवासी लड्डन मियां के मास्टरमाइंड की भूमिका अदा करने की बात कही गयी. इसके चलते पुलिस के लिए लड्डन की गिरफ्तारी महत्वपूर्ण हो गयी. आखिरकार लड्डन ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया.
लड्डन का मुंह खुलवाना पुलिस के लिए चुनौती : इसके बाद रिमांड पर लेकर पूछताछ में पुलिस को घटना के पीछे का राज खोलने की अब बारी है. इसका लोगों को भी इंतजार है. उधर, अब तक के पूछताछ से पुलिस का खुद मानना है कि लड्डन मुंह खोलने से कतरा रहा है. यह भी बात सामने आ रही है कि किसी के भय या दबाव से लड्डन अब भी घटना पर परदा डालने में लगा है.
इसके चलते पुलिस भी परेशान है. सीजेएम कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने लड्डन को शनिवार की दोपहर बाद रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू की. पुलिस के पास कुल 72 घंटे का समय है. इसके मुताबिक, मंगलवार को दोपहर बाद जेल में ले जाना होगा. ऐसे में पूछताछ के आधे से अधिक का वक्त अब समाप्त हो रहा है. शेष अवधि में हर हाल में पुलिस घटना से जुड़ी सभी तसवीर को पूरी तरह साफ करना चाहेगी.
इस बीच 72 घंटे की रिमांड अवधि के अंतिम दिन शूटर रोहित कुमार व उसके साथी रिशु कुमार से पुलिस ने लड्डन मियां के सामने बैठा कर पूछताछ की.
इसी लड्डन ने हमें दी थी पिस्टल : रोहित
पूछताछ में रोहित ने चिल्ला कर कहा कि इसी लड्डन ने हमें पिस्टल दी थी. साथ ही 15 हजार रुपये देते हुए जमीन के कारोबार में हिस्सा देने व जमीन देने का वादा किया था. उसने अपने ही बातों की पुष्टि करने के लिए कहा कि लड्डन ने जो पिस्टल दी थी, उस पर मछली का निशान है.
उसकी यह बातें इस पर सटीक बैठती हुई नजर आयीं. रोहित ने लड्डन के सामने एक बार फिर घटनाक्रम को दोहराते हुए कहा कि घटना के वक्त उस स्थल से कुछ दूर ओवरब्रिज पर अपने तीन साथियों के साथ लड्डन मौजूद रहा. साथ ही किसी विपरीत परिस्थिति में हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद इशारे में मेरे डन का सिगनल देने पर लड्डन अपने साथियों सहित आगे निकल पड़ा. एसपी सौरभ कुमार साह ने कहा कि हमने स्वयं उसका बयान दर्ज किया है. पूछताछ जारी है. आवश्यकता पड़ने पर रिमांड अवधि बढ़ाने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें