सीवान : जिला यक्ष्मा केंद्र में अब स्प्यूटम की जांच एलइडी माइक्रोस्कोप से होने लगी है. इससे जांच होने से अब टीबी के मरीजों के शुरुआती स्टेज में भी टीबी की पहचान हो सकती है. पहले स्प्यूटम का स्लाइड बना कर खुले में साधारण माइक्रोस्कोप से स्प्यूटम की जांच होती थी. अब नये नियम के तहत अंधेरे रूम में स्लाइड बनने के बाद स्लाइड की जांच एलइडी माइक्रोस्कोप से होगी.
लैब टेक्निशियन प्रदीप कुमार ने बताया कि पुरानेवाले माइक्रोस्कोप में टीबी के कम-से-कम दस हजार बैक्टिरिया होने पर पता लगता था. अब नयी तकनीकी से 100 बैक्टिरिया रहने पर भी टीबी की पहचान अासानी हो सकती है. उन्होंने बताया कि नयी सुविधा फिलहाल जिला यक्ष्मा केंद्र में है. धीरे-धीरे सभी जांच केंद्रों में हो जायेगी.