पचरुखी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 10वें व अंतिम चरण के चुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय पचरुखी में रविवार को सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी. इस दौरान 30 मई को 10वे चरण के तहत होनेवाले पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में कराने का निर्देश दिया गया. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम महेंद्र कुमार व एसपी सौरभ कुमार साह ने सभी प्रत्याशियों को चेतावनी देते हुए निर्देश दिया
कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न करें, वरना उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही मतदान के दौरान 300 गज की परिधि में किसी प्रकार का भीड़ नहीं लगनी चाहिए. भीड़ लगने की स्थिति में उन्हें गिरफ्तार करने के साथ ही कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बैठक के दौरान एसडीओ भूपेंद्र प्रसाद यादव, बीडीओ संजय कुमार,
सीओ गिन्नी लाल प्रसाद, बीपीआरओ अनिल कुमार थानाध्यक्ष गौरी शंकर बैठा, जीबी नगर प्रभारी अवधेश कुमार, सराय प्रभारी फेराज हुसैन, महादेवा ओपी प्रभारी शंभुनाथ सिंह, मुफस्सिल प्रभारी विनय कुमार सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.