बड़हरिया (सीवान) : थाना क्षेत्र के बड़हरिया- सीवान मुख्य मार्ग में कुंवही व शहबाचक के बीच हथियार से लैस अपराधियों ने पिस्टल भिड़ा कर स्काॅर्पियो लूट लेने का मामला प्रकाश में आया है.
विदित हो कि अपराधियों ने मोतिहारी के ट्रांसपोर्ट से सीवान
आने के लिए स्काॅर्पियो भाड़े पर लिया. पहले अपराधियों ने
गोपालगंज रुक कर समय व्यतीत किया ताकि रात हो जाये. उसके
बाद शाम को बड़हरिया- सीवान मुख्य मार्ग हो कर गाड़ी
चलाने को कहा. जैसे ही गाड़ी कुंवही व शहबाचक चिमनी के पास
पहुंची दोनों अपराधी पेशाब करने का बहाना बना कर गाड़ी से नीचे उतर गये. और फिर अचानक कनपटी पर दोनों ओर पिस्टल भिड़ा कर
ड्राइवर को नीचे उतार दिया. दोनों मिल कर ड्राइवर की जम कर पिटाई की व गाड़ी लेकर सीवान की ओर चले गये. घटना शनिवार की रात नौ बजे की है. ड्राइवर ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.