नौतन : स्थानीय प्रखंड के पत्रकार, बुद्धिजीवी, व्यवसायी हीरा मोड़ से विरोध मार्च निकालते हुए मदन मोड़ तक पहुंचे. उनकी मांग थी कि शहीद पत्रकार राजदेव रंजन के हत्यारों की गिरफ्तारी जल्द-से-जल्द हो. प्रशासन से मांग की गयी कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाये. इस दौरान पत्रकार शिवनाथ पांडेय, धर्मेंद्र तिवारी, कमलेश पांडेय, राजेश कुमार सिंह, फिरोज अंसारी, संतोष जैशवाल उपस्थित रहे. वहीं, सिसवां के स्कूली बच्चों ने पत्रकार हत्या को लेकर विरोध मार्च निकाला. इसमें फ्यूचर एकेडमी के बच्चे सिसवां से चल कर फकेलिया मोड़, खलवां तक पहुंचे.
विरोध मार्च के दौरान छात्रों ने पत्रकार राजदेव रंजन के हत्यारों को गिरफ्तार कर सजा देने एवं पत्रकार के परिजनों को उचित मुआवजा देने एवं पत्रकारों को सुरक्षा देने की मांग की. इसके पूर्व उक्त विद्यालय के प्रांगण में दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. मौके पर ब्राइट फ्यूचर एकेडमी के प्राचार्य राकेश कुमार मिश्र, पारसनाथ गुप्ता, रोहित यादव, फिरोज अंसारी, जयप्रकाश यादव सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.