सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में पुलिस की जांच लगातार जारी है और शक की सूई रह-रह कर श्रीकांत हत्याकांड के मास्टरमाइंड उपेंद्र सिंह की ओर ही घूम रही है. पुलिस के मुताबिक, पुलिस के हत्थे चढ़े उपेंद्र के राजदार सोनू सिंह ने कई अहम खुलासे किये हैं. आंदर थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर निवासी सोनू सिंह एसएफसी में ठेकेदारी का काम करता है. और उसकी कई गाड़ियां भी राशन डिलिवरी में चलती है.
एसएफसी कर्मचारी चित्रांश पर जानलेवा हमले के आरोप में सोनू को जेल भेज दिया गया, जो इस मामले में नामजद था. पुलिस के मुताबिक, सोनू ने उपेंद्र से जुड़े कई राजों का परदाफाश किया है. उसने श्रीकांत हत्याकांड में भी अहम जानकारियां दी हैं. गिरफ्तार सोनू किसी प्राथमिक विद्यालय का शिक्षक बताया जाता है, लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है. अब पुलिस उपेंद्र और सोनू को दोनों को रिमांड पर लेने की तैयारी में है.