सिसवन : प्रखंड क्षेत्र के नवाद गांव के 25केवी का ट्रांसफॉर्मर विगत आठ माह से जला पड़ा है. इससे ग्रामीणों को लालटेन के सहारे रहना पड़ रहा है. वहीं, ग्रामीण कई बार विभाग को नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए लिखित आवेदन दे चुके हैं, फिर भी आज तक नहीं लगा. इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश […]
सिसवन : प्रखंड क्षेत्र के नवाद गांव के 25केवी का ट्रांसफॉर्मर विगत आठ माह से जला पड़ा है. इससे ग्रामीणों को लालटेन के सहारे रहना पड़ रहा है. वहीं, ग्रामीण कई बार विभाग को नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए लिखित आवेदन दे चुके हैं, फिर भी आज तक नहीं लगा. इससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है.
वहीं ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से नये ट्रांसफॉर्मर लागने की मांग की है. मांग करनेवालों में उमा महतो, रितेश कुमार उर्फ सोनू बाबा, जितेंद्र महतो, सुदामा महतो, जनार्दन महतो, भुट्टा महतो, उमेश यादव, शंभू यादव शामिल हैं.
लूट व छेड़खानी का मामला दर्ज
सीवान. जीरादेई थाना के भरथुआ गांव निवासी ब्रजेश कुमार सिंह ने गांव के ही बलिंद्र सिंह, शशिकांत सिंह, हिमांशु सिंह, मनु सिंह, रितेश सिंह, अनु सिंह के खिलाफ 40 हजार रुपये छीन लेने व महिलाओं के साथ मारपीट कर बेपर्द करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.