कानून व्यवस्था के सवाल पर बोले राज्यपाल
Advertisement
इसे आप से बेहतर कौन समझ सकता है
कानून व्यवस्था के सवाल पर बोले राज्यपाल सीवान/जीरादेई : महामहिम राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने सोमवार को सूबे की कानून-व्यवस्था पर पत्रकारों के सवाल को टालते हुए कहा कि आप लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, आपसे बेहतर कौन समझ सकता है. राज्यपाल श्री कोविंद जिले के एक दिवसीय दौरे पर सीवान पहुंचे थे. राज्यपाल ने जीरादेई […]
सीवान/जीरादेई : महामहिम राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने सोमवार को सूबे की कानून-व्यवस्था पर पत्रकारों के सवाल को टालते हुए कहा कि आप लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, आपसे बेहतर कौन समझ सकता है. राज्यपाल श्री कोविंद जिले के एक दिवसीय दौरे पर सीवान पहुंचे थे.
राज्यपाल ने जीरादेई में देशरत्न डाॅ राजेंद्र प्रसाद की जन्मभूमि पर श्रद्धासुमन अर्पित किया और उनसे जुड़ीं यादों को ताजा किया. उन्होंने देश के प्रथम राष्ट्रपति के आवास व धरोहर का अवलोकन किया. जीरादेई के बाद राज्यपाल श्री कोविंद शहर स्थित इसलामिया पीजी कॉलेज पहुंचे, जहां महात्मा बुद्ध बाकी
संबधित
इसे आप से बेहतर…
व आंबेडकर के जीवन दर्शन व संदेश विषय पर आयोजित सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक भवन का फीता काट कर उद्घाटन भी किया. इसके बाद राज्यपाल दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हाॅस्पिटल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. वहां उन्होंने महिला छात्रावास का उद्घाटन करने के साथ-साथ पीजी रिसर्च सेंटर की भी नींव रखी. इससे पूर्व परिसर में स्थापित भगवान धन्वंतरि की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. दोनों महाविद्यालयों में मोमेंटो व अंगवस्त्र देकर उन्हें समानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement